न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर । स्टूडेन्ट्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया (SFI) द्वारा महाराज सिंह डिग्री कॉलेज में प्रथम मैरिट सूची में नामित छात्र-छात्राओं को प्रवेश में मदद हेतू हेल्प डेस्क लगाई गई। जिलाध्यक्ष सागर गौतम ने बताया की इंटर के बाद महाविद्यालयों में नये छात्रो को प्रवेश के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है,
स्टुडेन्ट्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया (SFI) जनपद के सभी महाविद्यालयों में हेल्प डेस्क व हेल्प लाइन नम्बर के जरिए सुविधाएं दे रहा है। उन्होंने कहा की नये छात्र-छात्राओं के प्रवेश में मदद के लिये उनकी संगठन हमेशा तत्पर है, कालेजो में सीटें बढ़वाने के लिए यदि आन्दोलन करना पड़ा तो संगठन पीछे नहीं हटेगा। हेल्प डेस्क लगाने वालों
विशाल, इन्द्रजीत, करण, प्रिंस, नीतिन, रजत, गौतम वार्णवाल अंकित, सन्नी, राहुल, आदि मौजूद रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो