न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
घटना में प्रयुक्त मोबाइल, 3 मोबाइल फोन समेत 11 सिम बरामद
सहारनपुर। थाना कोतवाली नकुड़ पुलिस ने उपजिलाधिकारी नकुड़ को धमकी देने वाले 25,000 के ईनामी व जनपद गोरखपुर के गैंगस्टर में 15,000 का ईनामिया घोषित बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल, 03 मोबाईल फोन सहित 11 सिम बरामद किए है।
पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों के समक्ष घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि विगत् दिवस 08 जुलाई को उपजिला मजिस्ट्रेट नकुड़ द्वारा उनके मोबाइल 9454416973 पर गाली गलौच करते हुए अभद्र एवं अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर उपहति करने की धमकी देने तथा लोक सेवक के कार्य को बाधित करने के सम्बन्ध में थाना नकुड़ पर आरोपी संजय सिंह निवासी देवरिया मण्डल गोरखपुर के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। श्री जैन ने बताया कि थाना नकुड़ प्रभारी धर्मेन्द्र गौतम व अतिरिक्त निरीक्षक सिराजुद्दीन व उपनिरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आरोपी के मोबाइल नम्बर 9454460072 को सीडीआर व कैफ आईडी के माध्यम से आरोपी चादंनी उर्फ चन्दन पुत्र गुलाब कन्नौजिया निवासी ग्राम तिलौली धरमेर थाना लार (बनकटा) जनपद देवरिया व ग्राम छतौनी थाना रसाड़ा जिला बलिया को मेरठ सरधना नहर पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 03 मोबाईल फोन व 11 विभिन्न कम्पनी के मोबाईल सिम व 720 रूपये बरामद किए गये। पकड़े गए आरोपी चांदनी उर्फ चन्दन ने पूछताछ मंे बताया कि उसने पूर्वांचल के जिला बलिया, देवरिया, मऊ, गोरखपुर जिले के कई अधिकारियो को रौब में काम करवाने के लिए फोन पर गाली गलौच व धमकी दी थी, जिस कारण वर्ष 2018 से अब तक उसके खिलाफ करीब दो दर्जन मुकदमें पंजीकृत है तथा थाना झंगड़ा गोरखपुर में उसके खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा है, जिसमें उसके ऊपर 15000 रूपये का इनाम भी घोषित है। आरोपी चांदनी उर्फ चंदन ने बताया कि करीब 15 दिन पहले जिला सहारनपुर के एक प्रधान का काम कराने के लिए उसने अपने मोबाइल से स्वयं को कृषि मंत्री का पीए बताकर महिला एसडीएम नकुड़ जिला सहारनपुर के मोबाइल पर फोन करके गाली गलौच व धमकी दे दी थी और काम न करने पर कपॉल फोड़ने व जूते से मारने तथा चक्का जाम करने की धमकी भी दी थी। यह नम्बर मेरे लावा कम्पनी के की पैड फोन में पड़ा है। यह नम्बर उसने करीब तीन चार महीने पहले अपने नाम पते से लिया था। मेरा कृषि मंत्री अथवा कृषि मंत्री के पीए से कोई मतलब है और न ही कभी कृषि मंत्री का पीए रहा है। उसने प्रधान का काम कराने के लिए उपरोक्त प्रधान हरेन्द्र पुत्र ध्यान सिंह निवासी ग्राम बीनपुर थाना गंगोह जिला सहारनुर से 15000 रूपये मोबाईल फोन के माध्यम से लिये थे। जिनमें से कुछ रूपये मेरे खाते में है तथा कुछ रूपये खर्च हो गये तथा शेष 750 रूपये मेरे पास है। मैं कल रात बलिया गया था लेकिन वहाँ मुझे पुलिस ढूंढ रही थी जिस कारण मैं वहाँ से दिल्ली आने के लिए एक कार में बैठकर आया था उस कार वाले ने मुझे मेरठ सरधना रोड पर उतार दिया था और मुझसे कहा कि दिल्ली गहाँ से पास है तुम यहाँ से कोई वाहन पकड़कर चले जाओ। मैं वाहन का इन्तजार कर रहा था कि मुझे पुलिस लिया। मुझसे जो सिम व फोन मिले है उनसे ही मैं अधिकारियों को फोन कर बात की है। मेरे खिलाफ पू मुकदमें हो गये थे जिससे मुझे वहाँ की पुलिस तलाश रही थी इसलिए मैंने पश्चिम की तरफ अपना रूख पुलिस के डर की वजह से मैं आज दिल्ली जा रहा था। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो