न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। नगर विधायक राजीव गुम्बर ने कहा कि ढमोला नदी के सफाई कार्य का वह प्रतिदिन निरीक्षण करेंगे।
नगर विधायक राजीव गुम्बर ने आज एक बार फिर ढमोला नदी पर चल रहे सफाई कार्याे का नगर निगम एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। उनके निर्देश पर आज सिंचाई विभाग द्वारा दो अतिरिक्त पोकलेन मशीन जेल चुंगी सेतिया बिहार एवं विश्वकर्मा चौक के पास ढमोला नदी में सिल्ट इत्यादि की सफाई के लिए लगाई गई। अभी तक नगर निगम द्वारा तीन पोकलेन मशीन और जेसीबी इत्यादि के द्वारा नदी में सफाई कार्य चल रहा था।
विधायक राजीव गुम्बर ने पांवधोई नदी में चल रहे सफाई अभियान का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को इस बात का निर्देश किया कि जो मलबा और कूड़ा इत्यादि निकल रहा है उसे तत्काल ट्रालियों के माध्यम से किनारो से हटवा कर किसी अन्य स्थान पर डलवाया जाए जिससे पानी आने पर यह मलबा व कूड़ा दुबारा नदी में न जाए।
विधायक राजीव गुम्बर ने अधिकारियों को इस बात के लिए भी चेताया कि मैं प्रतिदिन इन क्षेत्रों में दौरा कर कर कार्य की समीक्षा करूंगा और वह भी स्वयं एवं अपने सहायक कर्मचारियों को कार्य पर ध्यान देने के लिए एवं निरीक्षण करने के लिए कहीं जिससे कोई भी लापरवाही ना हो और कार्य जल्द से जल्द पूर्ण हो। इस दौरान पार्षद के के बत्रा, पार्षद बबलू तोमर, भाजपा महानगर महामंत्री योग चुघ, मंडल अध्यक्ष राजकुमार कालड़ा, अक्षु, प्रदीप शर्मा, हरजीत नरूला, सुमित अरोड़ा, जसवीर मोगा, नगर निगम नगर से राजेश यादव, राजीव कुमार, आलोक श्रीवास्तव, सिंचाई विभाग के ए ई राहुल कुमार उपस्थित रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो