न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रखर समाजवादी चिंतक विचारक व मुरादाबाद मण्डल विकास निगम के पूर्व चेयरमैन महेन्द्र भल्ला की जयंती पर उनका भावपूर्ण स्मरण किया तथा महेन्द्र भल्ला के आदर्शो व सिद्धान्तों का अनुसरण करते हुए समाजवादी पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया।
स्थानीय अंबाला रोड स्थित सपा जिला कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में सपाईयों ने पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष इंजी. विजेश कुमार शर्मा की अगुवाई में महेन्द्र भल्ला के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष चौ.अब्दुल वाहिद ने कहा कि महेंद्र भल्ला ने सदैव जमीन से जुड़कर शोषित व वंचित समाज के उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि श्री भल्ला ने कभी भी स्वार्थ की राजनीति नहीं की, इसलिए वह हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत है। जिनका हमंे अनुसरण करना चाहिए। पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष इंजी. विजेश कुमार शर्मा व नगर विधान सभा प्रभारी अभिषेक टिंकू अरोड़ा ने कहा कि महेंद्र भल्ला आम आदमी की आवाज थे, जिन्होंने जाति व धर्म की भावना से ऊपर उठकर सदैव जुल्म ज्यादती के खिलाफ संघर्ष करने का काम किया। उन्होंने कहा कि चाहे ऊषा धीमान कांड या माया त्यागी कांड हो, महेन्द्र भल्ला ने अग्रणीय भूमिका निभाकर उन्हें न्याय दिलाने का काम किया। उन्होंने कहा कि महेन्द्र भल्ला के आदर्शो व सिद्धान्तों का अनुसरण करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। पूर्व महानगर अध्यक्ष फैसल सलमानी व जिला उपाध्यक्ष चौ. अब्दुल गफूर ने कहा कि महेन्द्र भल्ला भले ही हमारे मध्य न हो, परन्तु वह अपने संघर्षो व सिद्धान्तों के बल पर हमारे दिलों में जिंदा है। इस मौके पर सुदेश गुर्जर, चौधरी जुमला सिंह, वासिल तोमर कुरैशी, अंजू रानी, वेदपाल धीमान, शाहिद मंसूरी, विनोद कुमार, महेंद्र जाटव, नाजिया मलिक, राव गुलजार, राव मुस्तफा, गुलशन नाथ, राजकुमार उनाली, वेदपाल पटनी आदि मौजूद रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो