न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। विभिन्न संगठनों से जुड़े शिक्षकों ने ऑनलाईन उपस्थिति के विरोध में जिला मुख्यालय पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तथा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर समस्याओं का समाधान कराने की मांग की।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, कर्मचारी संयुक्त मोर्चाे के आह्वान पर जिला मुख्यालय पर ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में विशाल धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए संयुक्त मोर्चे के घटक संगठनों के जिलाध्यक्षों ने कहा कि हमें ऑनलाइन उपस्थिति देने से कोई गुरेज हैं, लेकिन उससे पहले शिक्षकों की मूलभूत मांगो को पूरा किया जाये। उनका कहना था कि शिक्षकों की मांगांे पर ध्यान देकर जल्द से जल्द समाधान किया जाना चाहिए, ताकि शिक्षक अपनी डयूटी का सही तरीके से निर्वहन कर सकें। इस दौरान राजकुमार चौधरी, राजेश्वरी पंवार, नरेश कुमार, संजय शर्मा, नजाकत, अजय शर्मा, जयकुमार, नीलम समेत कई शिक्षक मौजूद रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो