न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
बेहट। थाना मिर्जापुर पुलिस ने चैकिंग के दौरान कार सवार एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर बिक्री हेतु ले जाए जा रहे 480 नशीले कैप्सूल बरामद किए है। पुलिस द्वारा पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
थाना मिर्जापुर प्रभारी बीनू सिंह ने बताया कि सोमवार को मिर्जापुर पुलिस बादशाही बाग बैरियर चौकी पर चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान बेहट की ओर से आ रही एक कार संख्या एचपी 17 डी-1889 आती दिखाई दी। पुलिस ने कार को रुकवा कर जब उसकी तलाशी ली तो उसमें 480 नशीले कैप्सूल बरामद हुए। पुलिस ने कार चालक अवनीश कुमार पुत्र स्व. महेंद्र सिंह निवासी शमशेरपुर, थाना पोंटा, जनपद सिरमौर, हिमाचल प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह बेहट से नशीले कैप्सूल खरीद कर हिमाचल प्रदेश में बेचता है। पुलिस द्वारा पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक विजेंद्र सिंह रावल, हेड कांस्टेबल अमित राठी, हेड कांस्टेबल संजय धामा शामिल रहे। थाना प्रभारी बीनू सिंह का कहना है कि नशीले पदार्थ की बिक्री की रोकथाम के लिए अभियान जारी रहेगा। जो भी ऐसे धंधों में लिप्त पाया गया उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो