न्याय परिक्रमा न्यूज़ चंडीगढ़
• कारगिल युद्ध की 25वीं वर्षगांठ मनाने संबंधी अयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत चलाया गया पौधारोपण अभियान
चंडीगढ़, अच्छेलाल, पंजाब के राज्यपाल एवं केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक श्री बनवारी लाल पुरोहित ने आज यहां पंजाब राजभवन में कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती के अवसर पर पौधारोपण किया। समारोह के दौरान बोलते हुए पंजाब के राज्यपाल ने कहा कि यह अभियान देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए वृक्षारोपण अभियान ‘एक पेड़ माँ के नाम’ को भी बढ़ावा देगा। वृक्षारोपण के लिए मिट्टी जम्मू कश्मीर स्टडी सेंटर (जेकेएससी), चंडीगढ़ चैप्टर द्वारा, विशेष रूप से बजरंग पोस्ट से लाई गई है, जो कारगिल युद्ध का आरंभस्थल था। यह वह स्थान था जहां मई 1999 में गश्त के दौरान जाट रेजिमेंट के कैप्टन सौरभ कालिया जी और उनके सैनिकों को पाक रेंजर्स ने बंदी बना लिया था और इस पोस्ट को वापस लेने के प्रयास में वे शहीद हो गए थे। राज्यपाल ने हमारे देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने में भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता की सराहना की। उन्होंने नागरिकों से ऐसी गतिविधियों को बढ़ावा देने का आह्वान किया, जो न केवल पर्यावरण को संरक्षित करने में मदद करें बल्कि भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता और सर्वोच्च बलिदान के बारे में जागरूकता भी पैदा करें। यह वृक्षारोपण अभियान जम्मू कश्मीर स्टडी सेंटर, चंडीगढ़ चैप्टर द्वारा कारगिल युद्ध की 25वीं वर्षगांठ मनाने हेतु आगामी दो सप्ताह में आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की श्रृंखला के एक हिस्से के रूप में आयोजित किया गया था। वृक्षारोपण का यह अभियान कार्यक्रमों की श्रृंखला से जुड़ा पहला अभियान है, जो यू.टी. चंडीगढ़ के सभी सरकारी स्कूलों/कॉलेजों में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर, जेकेएससी चंडीगढ़ के अध्यक्ष श्री विवेक चौहान और सचिव सिमरित काहलों ने आगामी पखवाड़े के दौरान जेकेएससी द्वारा की जाने वाली गतिविधियों संबंधी जानकारी दी और इस पहल का हिस्सा बनने के लिए राज्यपाल और उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर प्रो. रेणु विज, प्रो. शिवानी शर्मा, श्री दीपक बत्रा, श्री चेतन मित्तल, श्री देविंदर ठाकुर, श्री विजय वैष्णवी, श्री जय कुमार, श्री जसविंदर और श्री राकेश शर्मा सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे।
ब्यूरों रिपोर्टः कुमार योगेश /अच्छेलाल (चंडीगढ़)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो