न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने नकबजनी में वांछित एक अरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी के 4500 रुपये बरामद किए है। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया है।
कोतवाली सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वादी प्रदीप पंवार पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी मौ.अनुराग विहार थाना सदर बाजार ने अज्ञात चोर द्वारा उसके मकान का ताला तोडकर 40000 रुपये चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना सदर बाजार पर अभियोग पंजीकृत कराया था। थाना सदर प्रभारी सुबे सिंह ने बताया कि उनके व उपनिरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी अंकित पुत्र नेकीराम निवासी ग्राम कपासा थाना नागल को कांशीराम बस अड्डे के पास से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से चोरी के 4500 रू बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपी अंकित ने बताया कि उसने 11 जुलाई को अनुराग विहार कालोनी में एक मकान का ताला तोडकर कमरे मे रखी रैक से 40 हजार रुपये चोरी किये थे, उन्हीं में से ये रुपये बचे है, बाकी रुपये उसने खर्च कर लिये है। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया है।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो