न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। थाना बिहारीगढ़ पुलिस ने वाहन चोरी में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया है। जबकि वाहन चोरी प्रकरण में पुलिस तीन अन्य आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
बिहारीगढ़ थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके व उपनिरीक्षक वेद प्रकाश के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वाहन चोरी में वांछित चल रहे आरोपी मुस्तकीम पुत्र मीरहसन निवासी ग्राम भांकरोड थाना बेहट को सुन्दरपुर तिराहे से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी मुस्तकीम के अन्य साथियों शहनवाज, अयान और कौशर को 27 मई को 04 बाईको के इंजन, दो बाईक एवं अन्य सामान के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पकड़े गए आरोपी मुस्तकीम ने पूछताछ करने पर बताया कि वह अपने साथी शहनवाज व अयान व कौशर निवासीगण ग्राम कुरडीखेडा चानचक थाना बिहारीगढ़ के साथ मिलकर अलग-अलग जगहों से मोटर साईकिल चोरी करते हैं और अपने साथी कौशर की बाईक की दुकान पर ले जाकर उन बाईकों के हिस्से पुर्जे अलग-अलग कर उनकी नम्बर प्लेट भी बदल देते थे। बाईको के हिस्से व पुर्जों को बाजार तथा राह चलते कबाड़ियों को बेच देते हैं। पुलिस ने आरोपी मुस्तकीम का चालान काटकर जेल भेज दिया है।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो