न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। भारतीय मानक ब्यूरो की जनपद नोडल टीनस राव ने कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो की मानकीकरण एवं प्रमाण योजना उपभोक्ताओं और उद्योगों को लाभ पहुंचाने के साथ-साथ विशेष रूप से उत्पाद सुरक्षा एवं उपभोक्ता संरक्षण की दिशा में कार्य करती है।
भारतीय मानक ब्यूरो की जनपद नोडल टीनस राव आज यहां एक होटल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत खाद्य सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण, भवन और निर्माण इत्यादि जैसे क्षेत्रों में गुणवत्ता का अनुश्रवण भी सुनिश्चित किया जाता है। भारतीय मानक ब्यूरो की सरिता त्रिपाठी ने भारतीय मानक ब्यूरो के बारे मंे विस्तार से बताते हुए कहा कि मानक क्लब, मानक-लेखन प्रतियोगिताओं के अलावा वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी और अन्य प्रतियोगिताओं जैसी विद्यार्थी-केंद्रित गतिविधियों का आयोजन करता है। विभिन्न विनिर्माण और परीक्षण प्रक्रियाओं के साथ-साथ बीआईएस के कार्यालयों को सीखने वाले स्थानों के रूप में विकसित करने के लिए विद्यार्थियों को उद्योगों एवं प्रयोगशालाओं के एक्सपोजर दौरे पर भी ले जाया जाता है। इस दौरान भारी संख्या में संगठन के सदस्य व लोग मौजूद रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो