न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। थाना नागल पुलिस ने लाखनौर हाइवे पर छात्रो के दो गुटों द्वारा आपस में फायरिंग करने के प्रकरण में 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध असलाह, 01 स्विफ्ट डिजायर कार व 03 बाईके बरामद की है।
थाना प्रभारी नागल ज्ञानेश्वर बौद्ध ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने लाखनौर हाईवे पर दो गुटों में से आपस मे फायरिंग करने वाले तीन अभियुक्त हिमांशु पुत्र प्रमोद निवासी देहरादून रोड शिव मन्दिर के पास कस्बा व थाना गागलहेड, यश तोमर पुत्र अजय कुमार निवासी ग्राम हथछोया थाना झिंझाना जिला शामली व समर पुत्र प्रीतम सिंह निवासी ग्राम सडोली हरिया थाना कोतवाली देहात को मौके से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के कब्ज से 02 तमंचे 315 बोर, 09 जिन्दा 02 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 स्विफ्ट डिजायर कार व तीन बाईके बरामद कर ली। पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम तीनो आपस मे दोस्त है। हमारा कॉलेज में पढ़ने वाले अन्य लड़को से किसी बात को लेकर झगडा हो गया था। इसी झगड़े का बदला लेने के लिये हम तीनों लखनौर हाईवे पर गये थे जहाँ हम तीनों व कॉलेज के अन्य छात्रों के बीच एक दूसरे के ऊपर जान से मारने की नियत से फायरिंग की। पुलिस ने फायरिंग के तीनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया है।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो