न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। सहारनपुर।यूपीसीएल की मेरठ मेवरिक्स क्रिकेट टीम के लिए सहारनपुर जोन के खिलाड़ियों के ट्रायल का आयोजन किया गया। ट्रायल में हिस्सा लेने के लिए सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली के करीब चार सौ खिलाड़ी ज्ञान कलश इंटरनेशनल स्कूल मैदान पर पहुंचे थे। ट्रायल के बीच में बारिश होने के कारण सभी खिलाड़ी अपने हुनर का प्रदर्शन नहीं कर पाए।बचे हुए खिलाड़ियों ट्रायल बाद में होगा।तिथि और स्थान निर्धारित कर उन्हें सूचना दी जाएगी।
बुधवार को सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव लतीफ़ उर्र रहमान ने बताया कि सहारनपुर के लिए गर्व का विषय है कि एसडीसीए के डायरेक्टर मोहम्मद अकरम के प्रयासों के चलते अंबाला रोड स्थित ज्ञान कलश इंटरनेशनल स्कूल के क्रिकेट ग्राउंड पर मेरठ मेवरिक्स टीम के ट्रायल का आयोजन हुआ।एसडीसीए के डायरेक्टर मोहम्मद अकरम ने खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। लतीफ़ उर्र रहमान ने बताया कि ट्रायल में शामली, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर के करीब 400 खिलाड़ी प्रतिभाग करने के लिए पहुंचे।ट्रायल के लिए बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का दमखम दिखाया। इसी बीच बारिश आ गई और कुछ खिलाड़ी ट्रायल नहीं दे पाए। लतीफ़ उर्र रहमान ने बताया कि पहले सीजन की जबरदस्त कामयाबी के बाद यूपी टी-20 लीग के सीजन टू की तैयारीयां जोरों से चल रही है। इसी क्रम में खिलाड़ियों का ट्रायल लेने के लिए मेरठ मेवरिक्स क्रिकेट टीम के डायरेक्टर उत्कर्ष चंद्रा, बैटिंग कोच सौरभ दुबे, टीम मैनेजर विनय कुमार,वीडियो एनालिसिस सुधीर सिंह व नवीन चौधरी सहारनपुर पहुंचे थे। बारिश के कारण कुछ खिलाड़ी ट्रायल नहीं दे पाए। तिथि,समय और स्थान निर्धारित होने पर ट्रायल नहीं दे पाए खिलाड़ियों सूचित किया जाएगा। ट्रायल के अयोजन में एसडीसीए अध्यक्ष राजीव गुप्ता, उपाध्यक्ष परविंदर सिंह, कोषाध्यक्ष गोपाल कृष्ण कालरा, संरक्षक राज कुमार राजू, एपेक्स सदस्य साजिद उमर, सत्यम शर्मा, मीडिया प्रभारी सैयद मशकूर, संयुक्त सचिव महेश शर्मा, संयुक्त सचिव खेल भूपेंद्र कच्छल, जीआईएस सचिव योगेश गुप्ता, राकेश शर्मा, रणधीर कपूर, राजीव गोयल, विक्रांत चौधरी, आमिर कुरैशी, अर्जुन चौहान,भावना तोमर, तनवीर,शोएब, सचिन सैनी, पीयूष राणा, रविश राठी, अर्जुन कुमार, राज शेखर, राव मुजीब, अक्षय चौहान, आयुष, मृदुल गर्ग, ललित आदि का सहयोग रहा।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो