न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मेरठ मण्डल प्रभारी शौराज सिंह पंवार एवं प्रदेश सचिव हरिओम पासवान ने कहा कि पवन कुमार वर्मा द्वारा बिना नोटिस जारी किये ही निष्कासन का पत्र जारी करना मिथ्या एवं भ्रामक है, क्योंकि हम लोग पार्टी के आजीवन सदस्य हैं।
श्री पासवान एवं श्री पंवार आज यहां दामोदरपुरी स्थित हरिओम पासवान के आवास पर पत्रकारों के साथ वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पश्चिमी उ.प्र. के प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार वर्मा को उनके निष्कासन का कोई अधिकार ही नहीं है क्योंकि वे लोजपा यूपी के प्रदेश अध्यक्ष मणिशंकर पाण्डे की कमेटी के मेम्बर हैं। श्री पाण्डेय द्वारा ही उन्हें प्रदेश सचिव एवं श्री पंवार को प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया है। श्री पासवान ने कहा कि अभी बिहार के लोस चुनाव में उन्होंने लोजपा प्रत्याशियों के लिए जनसम्पर्क किया जिसमें लोजपा सुप्रीमो के साथ भी वे रहे हैं तो निष्कासन का सवाल ही पैदा नहीं होता। एक सवाल के जवाब में श्री पासवान एवं श्री पंवार ने बताया कि सुरेन्द्र कुमार बौद्ध पार्टी का सदस्य तक नहीं है। निष्कासन का सवाल झूठा व बेबुनियाद है, जिसका वह खण्डन करते हैं। उन्होंने पवन कुमार वर्मा पर आरोप लगाते हुए कहा कि पवन कुमार वर्मा ने आज 2022 से आज तक कोई कमेटी का गठन भी नहीं किया है और किस आधार पर निष्कासन की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि वे शीघ्र ही लोजपा (आर) सुप्रीमो चिराग पासवान से मिलेगें तथा इस पर कड़ा एक्शन लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि पवन कुमार वर्मा ने हाल ही के लोकसभा चुनाव में एनडीए के पक्ष में प्रचार न करते हुए मेरठ से सपा-कांग्रेस प्रत्याशी सुनीता वर्मा के पक्ष में प्रचार प्रसार किया है, जो कि उनकी भाभी हैं।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो