न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सरसावा। थाना सरसावा पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का एक बैटरा, एक गैस सिलेण्डर, एक मोबाइल व अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया है।
थाना सरसावा प्रभारी सतेन्द्र कुमार राय ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 16 जुलाई को वादी सोनू कुमार पुत्र गिरवर सिंह निवासी गांव झबीरण थाना सरसावा की लिखित तहरीर पर आरोपी सागर पुत्र उदयवीर पता नामालूम व एक अन्य व्यक्ति द्वारा वादी के घर से ट्रैक्टर का बैटरा व गैस सिलेण्डर आदि चोरी कर लेने के संबंध में थाना सरसावा पर धारा 305 ए बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उन्होंने बताया कि आज उपनिरीक्षक चन्द्रपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर नामजद आरोपी सागर पुत्र उदयवीर सिंह निवासी झबीरण थाना सरसावा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया बैटरा व गैस सिलेण्डर बरामद कर लिया। थाना प्रभारी श्री राय ने बताया कि विगत् 14 जुलाई की रात्रि में उसने अपने एक अन्य साथी आसिफ के साथ गांव के ही सोनू के घर से एक बैटरा, एक गैस सिलेण्डर व एक मोबाइल तथा कुछ सफेद धातु का सामान चोरी कर लिया था, जिसमंे से बैटरा व सिलेण्डर बेचने जा रहे थे कि तभी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसने बताया कि बाकि सामान आसिफ के पास है। पुलिस ने आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो