न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। थाना गंगोह क्षेत्र में तेंदुए की चहल कदमी को लेकर किसान व खेतिहर मजदूर दहशतजदां है। तंेदुएं की धरपकड़ को कल्लहेड़ी में वनकर्मियों द्वारा पिंजरे लगाये गये, लेकिन तेंदुआ अभी तक भी पकड़ में नहीं आ सका, जिसके चलते ग्रामीणों में खौफ बढ़ता ही जा रहा है।
बुधवार की सुबह गांव कल्लरहेडी के किसान नरेन्द्र, सतपाल व मोंटी खेत में गये तो उन्हें ईख के खेत में छुपकर आराम करता हुआ तेंदुआ दिखाई दिया। बिना शोर मचाये किसान लौट आयें, उन्होंने ग्रामीणों व वन विभाग को इसकी सुचना दी। सूचना पाकर वनरक्षक सादा अली, गौरव चौधरी व आजम चौधरी ने मौके पर पहुंचकर काम्बिंग की। खेत में पंजों के निशान तो मिले, लेकिन तंेदुए नही मिल सका। सोमवार को मोहडा में किसान रिशीपाल के पंजा मारने के अलावा सलारपुरा व कल्लरहेडी के बीच निर्माणाधीन हाईवे पर तडके पांच बजे घुमने जाने वालों को तेंदुआ दिखाई दिया था, जिसकी पुष्टि चश्मदीद लोकेश गुर्जर सलारपुरा ने की थी और हाईवे निर्माण की सडक पर जाते हुए तेंदुए की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वनकर्मी सादाअली ने बताया कि क्षेत्र के तीन गांवों बहादरनगर, झाडवन व बाईखेडी के जंगलों में तेंदुए को पकडने के लिए बकरी व कुतें को खाजा बनाकर पिंजरें लगाये गये है। मगर अभी तक तेंदुआ पकड में नही आ पाया है।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो