न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
पर्यावरण संरक्षण को अधिक से अधिक करें पौधे रोपित: योगेश
सहारनपुर। जल जीवन मिशन ‘हर घर जल’ योजना अंतर्गत जनपद में जल गुणवत्ता के मुद्दांे, जल जनित रोगों और स्वास्थ्य प्रभावों को लेकर आयोजित कार्यशाला मंे वक्ताओं ने प्रदूषित जल से होने वाले बीमारियों से बचाव के प्रति आमजन को जागरूक किया गया।
जल निगम (ग्रामीण) सहारनपुर परिसर में वेलफेयर एंड इलस्ट्रेशन आफ ग्रामीण नीडी सोसाइटी लखनऊ द्वारा आयोजित एक दिवसीय जनपद स्तरीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए अधिशासी अभियंता योगेश कुमार ने पेयजल के महत्व को बताते हुए तथा दूषित जल से होने वाली बीमारियांे से बचाव एवं जल संरक्षण के उपाय को बताया। उन्होंने कहा कि जल ही जीवन है और जल के बिना जीवन संभव नहीं है। उन्होंने बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए अधिक से अधिक पेड़ रोपित करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि पेड़ों से ही हमें शुद्ध ऑक्सीजन मिलती है और पेड़ों के बिना जीवन संभव नहीं है। इसके अलावा उन्होंने लोगों को वर्षा जल को संरक्षित करने पर भी जोर दिया। जल निगम ग्रामीण के जेई दुष्यंत कुमार एवं डीपीएमयू डीसी दिनेश भास्कर, सिकंदर आजम, परवेश, आईएसए कोऑर्डिनेटर अंजू देवी तथा लैब टेक्नीशियन दीक्षा गोयल, रजत ने भी जल से होने वाली समस्याओं से कैसे निपटे तथा जनता को शुद्ध पेयजल मुहैया और उसके बचाव हेतु जन-जागरूकता फैलाने की बात कही। कार्यशाला में जिला समन्वयक अहमद सलीम खान, सह जिला समन्वयक अनुराग ओझा, सह जिला समन्वयक आजाद खान, कंप्यूटर ऑपरेटर सतीश मिश्रा, कृष्ण कांत सिंह, ज्ञानी तिवारी, अंकित कुमार, रवि व अन्य सहयोगी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिशासी अभियंता योगेश कुमार ने संचालन अभिमन्यु कुशवाहा ने किया।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो