न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। हत्या के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी को मण्डी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया। पुलिस हत्या के मामले में चार आरोपियो को पूर्व में ही जेल भेज चुकी है।
मण्डी कोतवाली प्रभारी नेमचन्द सिंह ने बताया कि विगत् 26 जून को वादी तौसीक पुत्र खुर्शीद निवासी मौहल्ला हमीदा कालोनी थाना व जिला यमुना नगर हरियाणा की लिखित तहरीर पर विगत् 18 जून को वादी के भाई तौफीक के साथ लात घूसो व ईट से मारपीट करने व इलाज वादी के भाई तौफीक की मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में कोतवाली मण्डी पर सददाम पुत्र लोबान निवासी मौ.ढोलीखाल थाना कुतुबशेर, भानू उर्फ वाहिद पुत्र इरशाद उर्फ सादा उर्फ शहजाद निवासी जैन कालोनी खाताखेडी थाना मण्डी, अफजल पुत्र नाजिर, नसीम चाउमीन वाला व अब्दुल रहमान पुत्रगण स्व. रफीक व साकिब पुत्र इमरान निवासीगण खाताखेडी थाना मण्डी के खिलाफ धारा 147, 304 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उन्होंने बताया कि आज उनके नेतृत्व में पुलिस टीम ने विगत् 27 जून को चार आरोपियों अब्दुल रहमान, भानू उर्फ वाहिद, साकिब व अफजल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उन्होंने बताया कि आज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नया चिलकाना अड्डा से वांछित आरोपी सद्दाम पुत्र लोबान को भी गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि पूछताछ में दबोचे गये आरोपी सद्दाम ने बताया कि वह 18 जून की रात्रि वह अपने घर के सामने बैठा था, तभी अचानक एक व्यक्ति मेरे घर में जाने लगा, तो मैंने उसे चोर समझकर उसकी पिटाई कर दी थी तथा एक ईंट उठाकर उसके सिर में मार दी थी और फिर में उस व्यक्ति को मेन रोड़ पर ले आया, जहाँ अन्य व्यक्तियों ने भी उसके साथ मार पिटाई की।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो