न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। थाना गंगोह पुलिस ने 04 शातिर नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 105 ग्राम नाजायज चरस बरामद की है। पुलिस ने चारो आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।
गंगोह कोतवाली प्रभारी एचएन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके व उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तीतरो तिराहे के पास से चार शातिर नशा तस्करों भास्कर पुत्र रमेश निवासी पंचदेवरा शाहबाद हरदोई, सूरज पुत्र बेचेलाल निवासी ददिउरा पाली हरदोई, आदित्य उर्फ सोनू पुत्र बाबूराम व हरिओम उर्फ गोला पुत्र धर्म सिंह निवासीगण ग्राम धानवा थाना तीतरों को दबोचकर उनके कब्जे से 105 ग्राम नाजायज स्मैक बरामद कर ली। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो