न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधि मण्डल ने मण्डलायुक्त डॉक्टर हृषिकेश भास्कर यशोद से मुलाकात कर किसानों की विभिन्न समस्याओं का समाधान कराने की मांग की।
भाकियू टिकैत के पदाधिकारी एकत्र होकर दिल्ली रोड स्थित मण्डलायुक्त कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने मण्डलायुक्त डॉक्टर हृषिकेश भास्कर यशोद से मुलाकात कर किसानों की विभिन्न समस्याआंे से अवगत कराते हुए उनका समाधान कराने की मांग की। प्रतिनिधि मण्डल ने कहा कि यदि किसानों की समस्याओं पर ध्यान देकर उनका जल्द से जल्द समाधान नहीं किया गया, तो उन्हें मजबूर होकर आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। प्रतिनिधि मण्डल में भाकियू के राष्ट्रीय सचिव चौ.विनय कुमार, रघुवीर सिंह, मेवाराम, अशोक कुमार आदि समेत भारी संख्या में पदाधिकारी व किसान मौजूद रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो