न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चेत नारायण गुट के बैनर तले शिक्षकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर नारेबाजी कर धरना दिया तथा मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा को संबोधित ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय श्रीमती रेखा सुमन को ज्ञापन सौंपकर एनपीएस में आयी विसंगतियों को दूर किए जाने की मांग की।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चेत नारायण गुट से जुडे़ शिक्षक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर प्रदेश उपाध्यक्ष रजनीश चौहान के नेतृत्व मंे एकत्र हुए तथा अपनी मांगों के समर्थन में धरने पर बैठ गये। धरने को संबोधित करते हुए रजनीश चौहान ने कहा कि संगठन नई पेंशन स्कीम को समाप्त कराकर पुरानी पेंशन दिलाने के लिए दृढ़ संकल्प है। उन्होंने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के लिए जहां अधिकारी व कार्यालय के बाबू जिम्मेदार है, वहीं कुछ शिक्षक नेता भी यहां पर दलाली का काम कर रहे है। उन्होंने शिक्षकों का आह्वान किया कि वह दलाल शिक्षकों से दूरी बनाकर रखे और कार्यालय के भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए संगठन का सहयोग करें। धरने की अध्यक्षता राजबीर सिंह यादव व संचालन वीर सिंह तोमर ने किया। धरने में धर्मपाल यादव, केपी सिंह, जयदीप त्यागी, युद्धवीर सिंह, सतीश बागला, जुनैद, तैयब, केपी खान, विकास शर्मा, रकम सिंह, कुलदीप शर्मा, सरिता शर्मा, दीपा वर्मा, रेणू पुंडीर, सबिहा नाज, प्रदीप कुमार व शिव कुमार आदि शामिल रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो