न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। अवैध निर्माणों पर प्राधिकरण द्वारा की गई सील की कारवाही जानकारी के मुताबिक सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा सहारनपुर विकास क्षेत्र में जोन-08 के अन्तर्गत राईस मिल के पास, पुराना कलसिया रोड, सहारनपुर में दिलशाद व फारूख द्वारा भूतल पर लगभग 30’x120′ के क्षेत्र में 06 गोदाम का निर्माण कार्य किया गया था,
वहीं खाताखेड़ी मेन रोड, मिलन पैलेस से पहली गली, सहारनपुर में हाजी गफ्फार अहमद द्वारा भूतल पर लगभग 15’X25′ के क्षेत्रफल में 10 दुकान का डोर लेवल पर निर्माण कार्य किया गया था एवं जोन-07 के अन्तर्गत रहमत प्रोपर्टी एडवाईजर के पास, खुंगर कालोनी, हबीबगढ़ रोड, सहारनपुर में वसीम अहमद द्वारा भूतल पर लगभग 40’X15′ के क्षेत्रफल में चार दुकानो के निर्माण कार्य करने पर शुक्रवार दिनांक 19-07-2024 को अवैध निर्माणों को सील किया गया।
सील की कार्यवाही उपाध्यक्ष एवं सचिव के निर्देशो में की गयी। कार्यवाही के दौरान पी०के०शर्मा (अधिशासी अभियन्ता), सार्थक शर्मा (सहायक अभियन्ता), रोहित कुमार (अवर अभियन्ता), रविन्द्र श्रीवास्तव (अवर अभियन्ता), विश्वास कुमार शर्मा (मेट), प्रवीन कुमार (मेट आउटसोर्सिंग), अंकुर (मेट आउटसोर्सिंग), रामगोपाल (मेट आउटसोर्सिंग), चरण सिंह, आदि मौजूद रहें।
वहीं प्राधिकरण उपाध्यक्ष व सचिव ने बताया की अवैध निर्माणों की रोकथाम हेतु प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माणों को चिन्हित करते हुए सील/ध्वस्तीकरण किये जाने की कार्यवाही लगातार की जा रही है एवं इसी प्रकार आगे भी अवैध निर्माणों को सील/ध्वस्तीकरण किये जाने की कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने जनसामान्य को सूचित करते हुए कहा है कि स्थल पर निर्माण करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें, कि कालोनी सहारनपुर विकास प्राधिकरण से स्वीकृत है अथवा नहीं एवं मानचित्र स्वीकृत कराकर मानचित्र के अनुरूप निर्माण कार्य प्रारम्भ करें, अन्यथा की दशा में प्राधिकरण स्तर से होने वाली कार्यवाही के लिए निर्माणकर्ता स्वयं उत्तरदायी होंगे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो