न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
नगरायुक्त ने किया पिंक शौचालय व ग्वालीरा में आंगनवाड़ी केंद्र का लोकार्पण
सहारनपुर। नगरायुक्त संजय चौहान ने खलासी लाईन में पिंक शौचालय और ग्वालीरा में आंगनवाड़ी केंद्र के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने नवनिर्मित आंगनवाड़ी भवन और प्राथमिक विद्यालय ग्वालीरा का भी अवलोकन किया और आंगनवाड़ी कार्यक्रम समाज के आखरी पायदान तक पहुंचाने पर जोर दिया।
नगरायुक्त संजय चौहान ने आईटीसी मिशन सुनहरा कल के सहयोग से खलासी लाइन में पुलिस चौकी के निकट महिलाओं के लिए नवनिर्मित पिंक शौचालय का लोकार्पण किया। इसके बाद आंगनवाड़ी केंद्र ग्वालीरा के नवनिर्मित भवन का भी फीता काटकर लोकार्पण किया।
महाप्रबंधक आईटीसी संदीप शर्मा व आईटीसी सीनियर कार्यक्रम अधिकारी पामीश कुमार ने नगरायुक्त का बुके भेंट कर स्वागत किया। पामीश ने नगरायुक्त को आईटीसी मिशन सुनहरा कल द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी। नगरायुक्त ने प्राथमिक विद्यालय में बाल संसद के नन्हें पदाधिकारियों से भी वार्ता की और उनके दायित्व के बारे में जाना।
उन्होंने बाल पदाधिकारियों से जाना कि स्कूल की सफाई में उनकी क्या भूमिका रहती है।
नगरायुक्त संजय चौहान ने कहा कि शिक्षा व्यक्ति को शिक्षित ही नहीं करती उसे संस्कारवान और योग्य भी बनाती है।
उन्होंने आईटीसी की सराहना करते हुए कहा कि सरकारी विद्यालयों का कायाकल्प कर आईटीसी इस दिशा में बड़ा काम कर रही है। नगरायुक्त ने इस अवसर पर आईटीसी मिशन सुनहरा कल द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।
कार्यक्रम में नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ. आर सी गुप्ता, मुख्य सफाई निरीक्षक इंद्रपाल सिंह, पार्षद मोहर सिंह, आईटीसी सुनहरा कल की रिया गुप्ता, आरुशी सिंह के अलावा वाश इंस्टीटयूट के अंकित ंिसह, तथा प्रथम ऐजूकेशन फाउंडेशन, प्रथम इंफोटेक एवं लोकमित्र की टीम भी मौजूद रही।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो