न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। जनपद न्यायाधीश श्रीमती बबीता रानी ने नवनिर्मित ड्रेनेज सिस्टम का उद्घाटन किया। ड्रेनेज सिस्टम के बनने से न्यायालय परिसर में जलभराव की समस्या से अधिवक्ता, कर्मचारी व वादकारियों को निजात मिलेगी।
ज़िला न्यायालय सहारनपुर में नगर निगम के सहयोग से बनाये गये नवनिर्मित ड्रेनेज सिस्टम का जनपद न्यायाधीश श्रीमती बबीता रानी ने उद्घाटन किया। ज्ञात हो कि गत् कई वर्षों से जिला न्यायालय परिसर में जल भराव की समस्या बनी हुई थी। इस वर्ष जिला न्ययाधीश के मार्ग-दर्शन में किए गए कार्य से परिसर में जल भराव की समस्या से अधिवक्ता, कर्मचारी तथा वादकारियों को निजात मिली है। सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं महासचिव ने समस्त अधिवक्ताओं की ओर से जिला न्यायाधीश को जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए उनका आभार जताया है। इस अवसर पर ब्रिजेश कुमार शर्मा, अध्यक्ष, इन्फ्रा. उपसमिति व अपर जिला जज-प्रथम एवं समस्त न्यायिक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो