न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी चौ.नीरपाल सिंह ने अंडर 11 बैडमिंटन स्टेट चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीतकर आए अभिनव को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और उसकी हौंसला अफजाही करते हुए कहा कि अभिनव छोटे बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत है।
केंद्रीय मंत्री भारत सरकार जयंत चौधरी के निर्देश पर आज राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी चौ.नीरपाल सिंह ने अंडर 11 बैडमिंटन स्टेट चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीतकर आए अभिनव को उसके आवास ज्योति विहार कॉलोनी में ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। चौ.नीरपाल सिंह ने कहा कि अभिनव को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचने के लिए किसी भी सुविधा की आवश्यकता पड़ेगी, तो खेल प्रकोष्ठ प्रोत्साहित करेगा। अभिनव छोटे बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत है। उसने अपनी मेहनत और लगन से प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इससे और बच्चों का उत्साह बढ़ेगा। खेलों के प्रति आने वाली पीढ़ी का रुझान बढ़े हमारी प्राथमिकता है। खेलों से शारीरिक, मानसिक विकास के अलावा सरकारी नौकरी, रोजगार के रास्ते खुलते हैं। इसके लिए अभिनव के माता-पिता के अलावा प्रशिक्षक भी इस कामयाबी के लिए बधाई के पात्र हैं। इस दौरान जाट सभा के अध्यक्ष मुकेश चौधरी, खेल प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष अरविंद मलिक, पप्पू पंजाबी बाग, चौ.नत्थू सिंह, संदीप धीमान और अभिनव के पिता सुधीर कुमार उपस्थित रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो