न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। नकुड़ कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया है।
नकुड़ कोतवाली प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 22 मई को वादी की तहरीर पर उसकी पुत्री को आरोपी सचिन पुत्र बिरमा सिंह निवासी ग्राम बमनौली जनपद यमुनानगर (हरियाणा) द्वारा बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाने के संबंध में थाना नकुड पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। श्री गौतम ने बताया कि विवेचना के दौरान मुकदमें में आरोपी रितेश पुत्र सिताब सिंह निवासी ग्राम सहजवा थाना रामपुर मनिहारन का नाम प्रकाश मे आया था, जिसको 14 जून को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है तथा अपहृता को 04 जुलाई को सकुशल बरामद किया गया है। श्री गौतम ने बताया कि उनके व उपनिरीक्षक रचित यादव व सुनील कुमार के नेतृत्व मंे पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर वांछित आरोपी सचिन पुत्र बिरमा सिंह निवासी ग्राम बमनौली जिला यमुनानगर (हरियाणा) को सरसावा तिराहा नकुड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी सचिन का चालान काटकर जेल भेज दिया है।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो