न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। अघोषित विद्युत कटौती व जर्जर तारों को ठीक कराये जाने की मांग को लेकर जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी के बैनर तले कांग्रेसजनों ने बिजलीघर पर प्रदर्शन किया तथा अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपकर बिजली की सप्लाई मंे आ रही समस्याओं का समाधान कराने की मांग की।
पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा व महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा के नेतृत्व में एकत्र होकर घंटाघर स्थित विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय पहुंचे तथा नगर मंे विद्युत आपूर्ति की वजह से उत्पन्न हो रही बिजली किल्लत के विरोध में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए वक्ताआंे ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर बिजली के खम्भो पर काली पन्नी लगाने के साथ ही ट्रांसफार्मरों की बेरीगेटिंग कराने की मांग की। वक्ताओं ने बिजली के बिलों में यूनिट बढ़ाकर उपभोक्ताओं के शोषण को रोकने तथा चिलकाना बस अड्डे पर स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत बिछायी गयी अंडर ग्राउंड तारो को ठीक कराने की मांग की। प्रदर्शनकारियांे में धर्मपाल जोशी, धर्मवीर जैन, पार्षद चंद्रजीत सिंह निक्कू इकराम खान,श्याम बिहारी शर्मा, अमरदीप जैन नीरज कपिल, गुलशेर अल्वी, अनुज शर्मा, आरिफ मंसूरी, बरकत अंसारी,भानु राणा, जितेंद्र राणा, आदित्य ठाकुर, अनूप ठकराल, विपिनकांत शर्मा, प्रभुजीत सिंह, नसीब खान, रवि कुमार, राजन बिरला, समिस्था सिंह, मनीष सैनी,सुमित भारती,आयुष गोदियाल, मनीष घड़ियाल, गौतम, हिमांशु, जमाल अहमद, मोहम्मद साकिब आदि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहें।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो