न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि मंडल ने एक बेटी का उत्पीडन करने के बाद हत्या करने के मामले मंे जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर निष्पक्ष जांच कराकर आरोपियांे के खिलाफ सख्त से सख्त कारवाई की मांग की।
ब्राह्मण समाज के गणमान्य लोगों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे पीडित नरेन्द्र कुमार शर्मा ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपकर बताया कि उनकी पुत्री निशाली शर्मा पंजाब के माहौली मंे काम करती थी और एक पीजी में किराये पर रहती थी। आरोप है कि निशाली शर्मा को पंजाब के जीरकपुर निवासी आरोपियो मंे एक पीजी मालिक फालतू किराये को लेकर बेहद परेशान किया करता था। जिससे निशाली शर्मा का जीना मुश्किल हो गया था। आरोप है कि आरोपियो ने मिलकर निशाली शर्मा को दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। जिससे उसको काफी चोट आई और उसे उपचार के लिये पीजीआई चंडीगढ मे भर्ती कराया गया। जंहा उसका ऑपरेशन भी हुआ। लगभग डेढ महीने तक उसकी बेटी ंजिन्दगी और मौत के बीच लडती रही। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी को आरोपियांे द्वारा निरंतर धमकियां मिलती रहती थी। विगत् 12 जून प्रार्थी की पुत्री की मृत्यु हो गई। जिसका पोस्टमार्टम पीजीआई चंडीगढ में हुआ। पीड़ित नरेन्द्र कुमार शर्मा ने जिलाधिकारी से आरोपियों के खिलाफ कारवाई की मांग की। इस दौरान नरेन्द्र कुमार शर्मा, सोनू अरोड़ा, संजय वर्मा, अब्दल गफ्फुर, रविन्द कुमार, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो