न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चेत नारायण गुट के बैनर तले शिक्षकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दूसरे दिन भी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर नारेबाजी कर धरना दिया तथा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में बढते भ्रष्टाचार पर चिंता व्यक्त की।
धरने को संबोधित करते हुए एसडी कॉलेज के शिक्षक संदीप कुमार ने जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा विगत् 6 जून को जारी पत्र में चिकित्सा अवकाश को लेकर निर्देश दिया है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अनुसार दो दिन के चिकित्सा अवकाश के लिए सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं होती। प्रदेश उपाध्यक्ष रजनीश चौहान ने कहा कि जनपद के युवा शिक्षक संगठन के साथ जुड़ रहे है, क्योंकि चेत नारायण गुट ही प्रदेश का एक मात्र ऐसा शिक्षक संगठन है, जो शिक्षकों के हितों के लिए संघर्ष कर रहा है। उन्होंने कहा कि यदि डीआईओएस कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लगा, तो संगठन आंदोलन करने को बाध्य होगा। धरने को प्रदीप कुमार, दशरथ सिंह, सुरेश कुमार यादव, मौ.आरिफ, अनिल कुमार ने भी संबोधित किया। इस दौरान कु.दीपा वर्मा, सोनिया सिंह, संगीता गर्ग, कृष्णा, सुरेश कुमार यादव, मेन सिंह राम, संदीप वर्मा आदि मौजूद रहे। धरने की अध्यक्षता अंजू गुप्ता व संचालन सतीश बागला ने किया।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो