न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
चिलकाना। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत चिलकाना सुल्तानपुर बीजेपी नेताओं नें किया वृक्षारोपण।
नगर निकाय सुल्तानपुर चिलकाना द्वारा द्वारा शासन की ओर से निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपण अभियान के तहत ग्राम सलीरी स्थित नगर पंचायत की गौशाला, सुल्तानपुर स्थित वंडर पार्क, वाटर पम्प नम्बर 02 एवं 03 व सुल्तानपुर नगर के श्मशान घाट के परिसर आदि जगहों पर कुल 670 वृक्ष रोपित किये गए। कार्य्रकम में भाजपा महामंडल मंत्री निशांक जैन ने कहा कि वातावरण को शुद्ध रखने के लिए हर व्यक्ति को एक पेड़ अपनी मां के नाम पर अवश्य लगाना चाहिए। हम सभी को वृक्षारोपण अभियान का हिस्सा बनकर अन्य लोगो को भी वृक्ष लगाने के प्रति जागरूक करना चाहिए।
इस अवसर पर जहां ईसम सिंह दुबे, मरगूब अंसारी, इमरान अंसारी, अब्दुल कदीर, शेखर सैनी, दीपक कश्यप, पंचायत लिपिक अशोक कुमार, सहायक लिपिक मो. नफीस, सफाई नायक अमित कुमार, एसबीएम प्रभारी अब्दुल राजिक, इश्तियाक अहमद, ताराचंद आदि भाजपा कार्यकर्ता एवं पंचायतकर्मी मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम में पंचायत चेयरपर्सन, उनका कोई प्रतिनिधि या नगर के कोई भी मुख्य नेता नजर नही आये जो दिन भर नगर मे चर्चा का विषय बना रहा क्या सरकार का आदेश नगर पंचायत सुल्तानपुर चिलकाना की चेयरमैन पर लागू नहीं होता जहाँ नगर के अधिकांश जनप्रतिनिधि सभासद रहे वृक्षारोपण अभियान से नदारद।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो