न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
चिलकाना/सुल्तानपु नगर में शिया समुदाय के लोगों ने आशुरे यानि मोहर्रम के दसवें रोज़ फांके से रहकर जुल्जुनाह, अलम व ताज़िया के साथ जुलूस बरामद क़िया। जुलूस में सोगवारो ने तेज़ धार वाली छूरियो से मातम करते हुए अपने जिस्म को लहूलुहान कर हजरत फातिमा को उसके लाल का पुरसा पेश किया।
बुधवार को शिया समुदाय के सदर अली इमाम उर्फ प्रिंस की अध्यक्षता में हुसैन इमाम उर्फ नायाब मरहूम की हवेली से हजरत हुसैन अलैहिस्सलाम का जुल्जुनाह निकाला गया। जिसकी जियारत करते हुए शिया समुदाय के लोगों ने हुसैन अलैहिस्सलाम की कुर्बानी को याद करके खूब आंसू बहाए। बताते चले कि आज़ ही के दिन मजलूम इमाम हुसैन अ.स. को तीन दिन की भूख व प्यास की हालत में जालिम बादशाह यजीद ने बड़ी बेरहमी से कत्ल कर दिया था। उनकी औरतों के सरों से चादरें छीन ली गई थीं। उनके खेमों में आग लगा दी गई थी। चार साल की बच्ची जनाबे सकीना के कानों को चीर कर गोशवारे छीन लिए गए थे।
इसीलिए आज़ के दिन यानि दस मोहर्रम को शिया समुदाय के लोग इमाम हुसैन अ.स. की याद मनाते हुए जुलूस बरामद कर शोक जाहिर करते है। बुधवार की दोपहर को जुलूस हुसैन इमाम उर्फ नायाब मरहूम की हवेली से शुरू होकर बड़ी इमामबारगाह में पहुंचा। जहां से मोहल्ला मज़हर सुरैया गेट के सामने से होता हुआ सुल्तानपुर पहुंचा। जुलूस में हाए हुसैन, हाए हुसैन आवाज़ें बुलंद हो रही थी। सुल्तानपुर से वापस होकर सुरैया गेट से मोहल्ला जाकिर हुसैन को होते हुए कर्बला पर पहुंचकर शांतिपूर्ण रूप से जुलूस का समापन किया गया।
जुलूस में नोहा खानी जैनुल आबेदीन, मोहम्मद फैज़, समर अब्बास, कमर अब्बास, आजम, शिबू, बिलाल आदि ने की। सोगवार सदर अली इमाम, जायर हुसैन चाँद, तहरीर अब्बास नकवी, मूसा इमाम, काजिम इमाम, शाहबाज, मुसर्रत हुसैन, तारीफ़, सईद, अब्बास, रईस हैदर, अलमदार, रेहान हैदर, शीज़ा, आयत, अली, साकिब, आलीशान, गाज़ी, चंदू, भोल्लु, हम्माद सहित भारी संख्या में अज़ादार मौजूद रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो