न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
चिलकाना/सुल्तानपुर थाना चिलकाना पुलिस टीम ने बेहतरीन कार्यशैली का परिचय देते हुए 24 घण्टे के भीतर चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए चिकित्सक की दुकान का गल्ला तोड़कर नकदी चुराने वाले एक आरोपी चोर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्ज़े से चोरी की गई नकदी भी बरामद की गई है। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
ज्ञात हो कि मंगलवार को दोपहर के समय ग्राम पठेड़ में अज्ञात चोर द्वारा डा. इलियास पुत्र जहीर अहमद के क्लीनिक का शटर ऊपर उठाकर गल्ले का ताला तोड़ उसमें रखी हुई नकदी व रेज़गारी चुरा ली गई थी। पीड़ित की तहरीर पर चोरी का मुकदमा दर्ज करने पश्चात पुलिस टीम चोरी का खुलासा करने में जुट गई थी।
बुधवार को 24 घण्टे के भीतर ही पुलिस टीम ने चोरी का खुलासा करते हुए आरोपी चोर अनवर पुत्र अमजद निवासी ग्राम बरथाकायस्थ पठेड़ को धौलाहेड़ी पुल के निकट सुल्तानपुर पुल से गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी कपिल देव ने बताया है कि आरोपी के कब्ज़े से चोरी किये गए 3450 रुपये नकद व एक ड्राइविंग लाइसेंस भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई आकाश कुमार राजौरिया व हैड कांस्टेबल अमित कुमार शामिल रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो