न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। वृक्षारोपण के महा अभियान के अंतर्गत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कुमारी कोमल द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय बेरीबाग एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय कमेला कॉलोनी में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं को लगाए गए पौधों की रक्षा करने एवं पौधों को वृक्ष में बदलने हेतु उनकी उचित देखभाल करने के लिए प्रेरित किया । तथा साथ ही पेड़ पौधों की महत्ता के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि हमारे आसपास अगर पेड़ पौधे नहीं होंगे तो हमारा जीवन भी दुभर हो जाएगा। इसके अतिरिक्त मुख्य कोषाधिकारी सहारनपुर सूरज कुमार द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय नुमाइश कैंप में पौधारोपण करते हुए समस्त छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया कि हमारे जीवन में हरियाली वर्षों से ही है, अतः उनकी देखभाल आपको उचित प्रकार से करनी है साथ ही अपने माता-पिता को भी इनके महत्व के बारे में अवगत करते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण कराया जाना है। इस अवसर पर कृपाल मलिक, वैभव जैमिनी, नितेश, अंजना, रजा जैदी, नीलम शर्मा, दीपाली आदि उपस्थित रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो