न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। जनपद स्तरीय खो खो प्रतियोगिता में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में बेसिक शिक्षा विभाग की विभिन्न टीमों द्वारा अच्छा प्रदर्शन करते हुए कुल 4 ट्रॉफी में से तीन पर कब्जा किया । उक्त क्रीडा प्रतियोगिता क्रीड़ा भारती सहारनपुर बेसिक शिक्षा विभाग सहारनपुर एवं सहारनपुर मंडल खो खो संघ के संयुक्त प्रयासों से आयोजित करायी गया। प्रतियोगिता में अंडर 14 में हीरा हीरा बालिका वर्ग, यूपीएस रेडी मोहिउद्दीनपुर बालक वर्ग एवं यूपीएस ढाका देवी रामपुर द्वारा अच्छा प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफियों पर कब्जा किया। खो खो प्रतियोगिता में बेसिक शिक्षा विभाग के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा पब्लिक स्कूल के अपनी आयु से अधिक आयु वर्ग के बच्चों को धूल चटाते हुए एक तरफा मैच में विजयी । हुए इस अवसर पर विजयी टीमों को रविकांत धीमान अनु बजाज एवं डॉ मनोज कुमार द्वारा संयुक्त रूप से ट्राफी एवं मेडल पहनाकर कर छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया ।इस अवसर पर अनिरुद्ध सिंह मनोज कुमार विनोद कुमार सुशील कुमार मोहम्मद अजीज आदि उपस्थित रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो