न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर नानौता देहात प्रधान निरज राणा पत्नी अनुराग राणा द्वारा ग्राम पंचायत सचिवालय में एक दिवसीय रक्तदान शिविर लगाया गया,जिसका शुभारम्भ प्रधान प्रतिनिधि भाजपा नेता अनुराग राणा द्वारा रिबिन काटकर किया गया
शनिवार की सुबह देवबन्द रोड ग्राम पंचायत सचिवालय में देहात प्रधान निरज राणा पत्नी अनुराग राणा द्वारा एक विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमे नगर व देहात से सेकड़ो की संख्या में लोग पहुंचे और सभी लोगो ने बढचढ कर रक्तदान किया,रक्तदान करने वाले सभी वीरो को ग्राम प्रधान निरज राणा के पति अनुराग राणा ने हेलमेट गिफ्ट दिया जिससे सड़क पर यातायात नियमो का भी पालन करना आसान होगा और सडक पर सुरक्षित तरीके से बाईक चलाई जा सकती है,नगर व देहात में ग्राम प्रधान द्वारा लगाये गये रक्तदान शिविर की जमकर प्रशंसा की जा रही है,इस मौके पर अनुराग राणा ने रक्तदान को सबसे बड़ा दान बताया जिससे बीमारी से ग्रस्त लोगो की जान को बचाया जा सकता है।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो