न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर नानौता संजय चोंक पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय नेता राकेश टिकैत का मण्डल महासचिव पुनीत चौधरी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओ ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।
सहारनपुर से नानौता के रास्ते गंगोह ब्लॉक के ग्राम कलसी में किसानों की महापंचायत में लम्बे काफले के साथ शामिल होने जा रहे राकेश टिकैत का भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने नानौता में जोरदार स्वागत किया, इस दौरान भाकियू राष्ट्रीय नेता राकेश टिकैत ने पंजाब केसरी से बात करते हुए कहा सरकार किसानों की जमीन को ले रही है मगर उसका पूरा मुआवजा नहीं दे रही है।गंगोह के ग्राम कलसी निकटवर्ती हाईवे सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसमे सरकार किसानों की जमीन तो ले रही है मगर मुआवजा पूरा नहीं दे रही है।इस सम्बंध में ग्राम कलसी में जो पंचायत हो रही है उसमे सरकार को जगाने का निर्णय लिया जायेगा। साथ ही अगले माह 9 अगस्त को सभी किसान ट्रेक्टर मार्च करते हुए मुख्यालय पहुंच शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करेंगे।इस दौरान दर्जनों भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो