अपने दर ते बुला ले माँ…
251 कंजकों का पूजन किया गया व महिलाओं को सुहागी बांटी
चण्डीगढ़, (अच्छेलाल), सिद्धपीठ श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महिला सुंदरकांड सभा द्वारा माता रानी की विशाल भव्य चौकी आयोजित की गई। इस अवसर पर भजन गायक कृष्ण भट्टी जी ने माता रानी की भेंटे गाकर खूब रंग जमाया जिनमें अपने दर ते बुला ले माँ और सुखी मेरा परिवार है, तेरा ही उपकार है आदि शामिल रहे। सभा की प्रधान श्रीमती नीना तिवारी ने बताया कि आज संस्था ने यहां पर भव्य विशाल चौकी का आयोजन किया जिसमें दो हजार से ऊपर लोगों ने माता रानी के दर्शन किए। इस अवसर पर मां की 251 कंजकों का पूजन किया गया। इस अवसर पर सभा ने सभी महिलाओं को सुहागी बांटी, जेंट्स को रुमाल तथा बच्चों में ढेर सारे खिलौने बांटे। इससे पहले सुबह मीठे दूध की छबील लगाई गई तथा चौकी के उपरांत विशाल अटूट भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर संस्था के अन्य सदस्य पाल शर्मा, उषा सिंगला, सुशीला, कुमुद, गायत्री, अलका जोशी, सरला, सुदर्शन शर्मा, सुनीता आनंद, दीप्ति, कृष्णा, कमलेश, उर्मिल, सुमन इत्यादि भी मौजूद रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः कुमार योगेश /अच्छेलाल (चंडीगढ़)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो