न्याय परिक्रमा न्यूज़ चंडीगढ़
संदीप मलिक ने किसानों और मजदूरों के साथ मिलकर धान की रोपाई की
दीपेन्द्र जी टाइम पास करने से बरोदा की समस्याएं हल नहीं होंगी: संदीप मलिक
किसानों को एमएसपी देने का वादा पूरा करेगी आम आदमी पार्टी: संदीप मलिक
अरविंद केजरीवाल की पांच गारंटियां ही बरोदा हल्के का विकास करेंगी: संदीप मलिक
युवाओं का बहुत समय नष्ट हो चुका, अब केजरीवाल देंगे सबको रोजगार: संदीप मलिक
गोहाना, सोनीपत, अच्छेलाल, आम आदमी पार्टी के बदलाव जनसंवाद कार्यक्रम पूरे प्रदेश में किए जा रहे हैं। इस कड़ी में आम आदमी पार्टी नेता संदीप मलिक ने शनिवार को बरोदा विधानसभा के गांव पुट्ठी में किसानों से विभिन्न मुद्दों को लेकर बातचीत की। उनके साथ संदीप, सुमित शर्मा, शमशेर सिंह, बिजेंद्र, राजबीर बाल्मीकि, प्रदीप और रविंद्र शर्मा मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने खेतों में किसानों के साथ धान की रोपाई कर ट्रैक्टर से खेत की जोताई भी की। उन्होंने किसानों-मजदूरों के साथ विभिन्न मुद्दों को लेकर और आम आदमी पार्टी की नीतियों को लेकर चर्चा की। वहीं बातचीत में किसानों ने बताया बीजेपी सरकार ने सब कुछ महंगा कर दिया है। ये सरकार किसानों की कोई कद्र नहीं करती है। इस सरकार में खाद-बीज बहुत महंगा है। लेकिन इसके बाद भी ना किसानों को फसलों का सही दाम मिलता है।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी किसानों की सच्ची हितैषी पार्टी है। आजतक किसी भी पार्टी ने किसानों ने किसानों की एमएसपी की मांग को पूरा नहीं किया है। वहीं उन्होंने दीपेंद्र हुड्डा के एक बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि बरोदा हल्के के खेत कोई पर्यटक स्थल नहीं है जो कांग्रेस नेता खेतों में जाकर किसानों के साथ टाइम पास करने की बातें करते हैं। उन्होंने कहा कांग्रेस की इसी सोच के कारण आज बरोदा हल्के के किसान कहीं नहरी पानी न होने की वजह से परेशान हैं तो कहीं जलभराव से परेशान हैं।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार बनने पर किसानों को एमएसपी देने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि जब किसान दिल्ली बॉर्डर पर बैठे थे तो अरविंद केजरीवाल ने किसानों की हर संभव मदद करने की थी। जब केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार ने अधीन स्टेडियमों को जेल बनाने का आदेश दिया था तो ये अरविंद केजरीवाल ही थे जिन्होंने इसको ठुकरा दिया था।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी किसानों को फ्री बिजली, फसलों के उचित दाम और कर्ज संबंधी विभिन्न मुद्दों को पूरा करने का काम करेगी। आजतक किसी भी सरकार ने किसानों की सुध लेने का काम नहीं किया। आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर पहली कलम से किसानों की हर मांगों को पूरा करने का काम करेंगे।
ब्यूरों रिपोर्टः कुमार योगेश /अच्छेलाल (चंडीगढ़)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो