न्याय परिक्रमा न्यूज़ चंडीगढ़
पंचकूला, अच्छेलाल, 20 जुलाई को सभी हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल्स ने सामूहिक अवकाश लिया जिसमें 500 से अधिक संख्या में आईटी प्रोफेशनल्स निर्झर वाटिका सेक्टर 5 पंचकुला में इक्कठे हुए| तथा हरियाणा के अलग अलग जिले के आईटी प्रोफेशनल्स ने अपने जिले के सभी विधायकों को ज्ञापन दिया जिसके बाद सरकार द्वारा संगठन के सदस्यों को दिनांक 19 जुलाई को वार्ता के लिए बुलाया गया| इस बैठक में बीएमएस के उत्तर क्षेत्र प्रभारी श्री पवन जी व प्रदेश महामंत्री श्री हवा सिंह मेहला जी की मध्यस्थता में राज्य प्रधान विरेन्द्र कुमार ढाण्डा के नेतृत्व में राज्य कार्यकारिणी की मीटिंग श्री वी. उमाशंकर, प्रधान सचिव माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के साथ हुई, जिसमें हमारे पांच साथियों ने भाग लिया | इस बैठक में सरकार द्वारा संगठन के सदस्यों को दिनांक 15 अगस्त 2024 से पहले नियमितीकरण की पॉलिसी लाने का समय दिया गया और साथ में यह भी कहा कि सरकार नहीं चाहती कि वर्ष 2014 की तरह लचीली पालिसी जारी की जाए, जिसको कोर्ट में चैलेंज किया जा सके। इसीलिए राज्य कार्यकारिणी व सभी जिला कार्यकारिणीयों की सहमति से हमने जो 21 जुलाई 2024 को माननीय मुख्यमंत्री कार्यालय चण्डीगढ़ का घेराव की कॉल दी थी, तब तक राज्य कार्यकारिणी के सभी साथियों की सहमति से उसको 15 अगस्त तक स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। अगर सरकार हमारी नियमितीकरण की मांग को नहीं मानती है तो 16 अगस्त के बाद आगे की रणनीति तैयार करके सभी साथियों को सूचित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त संगठन जो भी निर्णय लेगा उसके बारे में सभी को सूचित कर दिया जाएगा। सभी साथियों को क्रांतिकारी मेहनत के लिए बहुत-बहुत बहुत शुभकामनाएं।
ब्यूरों रिपोर्टः कुमार योगेश /अच्छेलाल (चंडीगढ़)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो