न्याय परिक्रमा न्यूज़ चंडीगढ़
गुलाबी सुंडी किसानों की नरमा की फसल बर्बाद कर रही है, बी एलजेपी सरकार नहीं दे रही ध्यान: अभय चौटाला
आगामी विधानसभा चुनावों में इनेलो बसपा गठबंधन ही सत्तासीन होगा
सिरसा, अच्छेलाल, इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव व ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने शनिवार को अपने हलके में चार दिवसीय जनसंपर्क अभियान आरंभ किया। इसी कड़ी में वे हलके के गांव माखोसरानी, शक्कमंदौरी, रूपाणा जाटाण, रूपाणा बिश्रोइयां, चाहरवाला, जोगीवाला, रामपुरा बगडिय़ा, कागदाना, शाहपुरिया व दड़बा कलां पहुंचे और ग्रामीणों से मिले। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि इनेलो पूरी तरह से चुनावी मोड पर आ गई है। उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद उनका अपना परिवार है और यहां के लोग उनके पारिवारिक सदस्य हैं। उन्होंने भाजपा को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली भाजपा ने सदैव ऐलनाबाद से विकास के मामले में भेदभाव किया है जिससे यहां के लोगों को आधारभूत सुविधाएं भी नहीं मिल रही। उन्होंने कहा कि वे अपने हलकावासियों की समस्याएं सुनकर उन्हें हरियाणा विधानसभा में उठाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री झूठी घोषणाएं करके प्रदेशवासियों को गुमराह कर रहे हैं। वे पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल की घोषणाओं को ही बदलकर प्रस्तुत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे भाषणों में नहीं बल्कि काम में भरोसा रखते हैं। इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि क्षेत्र में गुलाबी सुंडी के कारण किसानों की नरमा की फसल बर्बाद हो रही है लेकिन बीजेपी सरकार इस और कोई ध्यान नहीं दे रही। सरकारी अधिकारियों के साथ मिलीभगत करके प्राइवेट कंपनियाँ किसानों को नक़ली बीज बेच रहे हैं। फसल बीमा कंपनियाँ जानबूझकर फसल का बीमा नहीं कर रही हैं। वे इसके लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखेंगे ताकि वे वैज्ञानिकों को इस गुलाबी सुंडी से छुटकारा दिलाने के लिए शोध करने को कहें और नक़ली बीज बेचने वालों पर सख़्त कार्रवाई करे। इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस पर भरोसा नहीं करती, इसलिए आगामी विधानसभा चुनावों में इनेलो बसपा गठबंधन ही सत्तासीन होगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी 25 सितंबर को इनेलो राज्य स्तर पर विशाल रैली आयोजित कर भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल करने का निर्णय लिया जाएगा। इस अवसर पर उनके साथ इनेलो जिलाध्यक्ष कश्मीर सिंह करीवाला, वरिष्ठ नेता विनोद बेनीवाल, प्रेस प्रवक्ता महावीर शर्मा, हीरालाल, नरेश सिहाग, संतोष माचरा, दयाराम शक्करमंदौरी, जयनारायण सहारण, भल्लाराम कासनिया, जगदीश सहारण सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
ब्यूरों रिपोर्टः कुमार योगेश /अच्छेलाल (चंडीगढ़)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो