न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। सहारनपुर विकास प्राधिकरण के द्वारा शुक्रवार 19 जुलाई को जोन 8 व जोन 7 में अवैध व्यवसायिक निर्माणों पर सील की कार्यवाही की गई थी। जिसका प्रेस नोट भी जारी किया गया था लेकिन एक फैक्ट्री जो जोन 7 में राशिद नामक व्यक्ती की बताई जा रही हैं उसका समाचार प्रेस नोट प्राधिकरण के द्वारा जारी नहीं किया गया जबकि अवैध फैक्ट्री को भी शुक्रवार को ही सील किया गया था। और सील के दौरान सहायक अभियन्ता सार्थक शर्मा मेट चरण सिंह व मेट विश्वास व अन्य लोग दिखाई दें रहें हैं। वही राशिद नामक व्यक्ती की सील हुई फैक्ट्री में से शनिवार को धुआं निकलने का एक वीडियो आया हैं । सूत्रों का कहना हैं कि राशिद की इस सील लगी फैक्ट्री में सैकड़ो कर्मचारियों की आवाजाही देखी गई है और कार्य निरंतर जारी है। जब इस मामले की जानकारी प्राधिकरण के सहायक अभियन्ता सार्थक शर्मा से ली गई तो उनके द्वारा बताया गया कि कल रविवार है अवकाश रहेगा और सोमवार को दिखवाया जाएगा की सील के बावजूद कहां से फैक्ट्री में कार्य किया जा रहा है।
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो