व्यावसायिक शिक्षा और तकनीकी कौशल से युक्त व्यक्ति देश के समावेशी विकास की रीढ़
मेक इन इण्डिया, स्टार्ट अपर एण्ड सटैन्ड-अप तथा डिजिटल इण्डिया की सफलता में व्यावसायिक प्रशिक्षण का महत्वपूर्ण योगदान
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की उपयोगिता हो रही है स्वतः सिद्ध
सहारनपुर, जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि आई0टी0आई0 चलो अभियान कार्यक्रम के तहत प्रदेश के संस्थानो में प्रवेश सत्र अगस्त-2024 हेतु प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। इसमें अधिक से अधिक युवा प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु प्रवेश ले सकते है । डीएम मनीष बंसल ने बताया कि व्यावसायिक शिक्षा और तकनीकी कौशल व्यक्ति के साथ-साथ समाज व देश के समावेशी विकास की रीढ़ है। भारत की मेक इन इण्डिया, स्टार्ट अपर एण्ड सटैन्ड-अप तथा डिजिटल इण्डिया आदि योजनाओं की सफलता का ऊर्जा-स्त्रोत व्यावसायिक प्रशिक्षण के माध्यम से कौशल प्रशिक्षित युवा है।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने बताया कि अभ्यार्थी वेबसाईट http://www.scvtup.in के माध्यम से 04 अगस्त 2024 तक आनलाईन आवेदन कर सकते है। राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों मे माह अगस्त-2024 से प्रारम्भ प्रशिक्षण सत्र हेतु संचालित व्यवसायों एवं टाटा टैक्नोलाजी लि0 के सहयोग से 149 राजकीय संस्थानो मे संचालित हो रहे 11 दीर्घकालीन व्यवसायों मे आवेदन आरम्भ किये गये है।
प्रदेश सरकार युवाओं के सर्वांगीण विकास एवं अवस्थापना सुविधाओं को जन-जन तक पंहुचाने के लिए कटिबद्ध है, जिसके माध्यम से उत्पन्न होने वाले रोजगार के अवसरों से प्रशिक्षित युवा जनशक्ति की आपूर्ति प्रदेश के राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा प्रशिक्षित युवाओं के माध्यम से की जा सकती है। प्रदेश में सृजित हो रहे रोजगार के अवसरों के अनुकूल प्रशिक्षण की सुविधा हेतु राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की उपयोगिता स्वतः सिद्ध है।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो