न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
व्यापारियों की समस्याओं का प्राथमिकता से करें निस्तारण
व्यापारियों की समस्याओं को व्यवहारिक रूप से करें हल
सहारनपुर, जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में जिला व्यापार बंधु की बैठक आयोजित की गयी।
इस अवसर पर उन्होने व्यापार बंधुओं द्वारा उठायी जाने वाली समस्याओं से अवगत होने के बाद उसके गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में व्यापारियों द्वारा मुख्यतः उठाए गये मुद्दों में नगर निगम, राज्यकर, यातायात पुलिस, पुलिस, विद्युत विभाग एवं नगर पालिका से संबंधित थे।
व्यापारी पंकज गुप्ता द्वारा सदर थाने के चौराहे पर गड्ढों की शिकायत की गई जिसकी वजह से आमजन एवं वाहन चालकों को काफी समस्या हो रही है। एडीएम प्रशासन ने नगर निगम के अधिकारी को एक सप्ताह के अंदर गड्ढे भरवाने के निर्देश दिए। सूचना देने के बावजूद अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने ट्रांसपोर्ट नगर में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट्स को जल्दी से जल्दी ठीक कराने के साथ लगने वाली नई लाइट्स के बारे में एक सप्ताह के अंदर जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पुल खुमरान बोमंजी रोड पर बनाई गई सड़क के दूसरी तरफ टाइल्स लगाने के कार्य को कराने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। मोहल्ला प्रताप नगर में आजमीड पार्क के चल रहे सौंदर्यकरण कार्यों को शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त राज्यकर अमित पाठक, उपायुक्त प्रशासन राज्यकर एपी सिंह, जसवंत सिंह बतरा, आलोक अग्रवाल, मुकुंद मनोहर गोयल, अजय शर्मा, अंकित जैन, अतुल गुप्ता सहित अन्य व्यापारी बंधु तथा संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो