न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर मो नानौता में कावड़ मार्ग पर आवारा पशुओं का जमावड़ा हर समय लगा रहता है।इस के लिए यूपी सरकार की क्या गाइडलाइन होगी यह अभी तक साफ नहीं।
उत्तर प्रदेश में इस साल कांवड़ यात्रा को लेकर खासतौर पर पश्चिमी यूपी में सरकार ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. 22 जुलाई से शुरू हुई कांवड़ यात्रा में भाला, त्रिशूल जैसी चीजों को ले जाने पर पाबंदी लगाई गई है. वहीं रास्ते में अश्लील गाना बजाने की भी अनुमति नहीं होगी. हर पांच किलोमीटर पर विश्राम स्थल बनाया जाएगा आदि,इन सब के बीच में सबसे चर्चित आदेश नाम प्लेट का रहा जिस पर जमकर सियासत हुई और सुप्रीम कोर्ट ने उस आदेश पर रोक लगाई। अब इस सवाल से भी नही बचा जा सकता कि सड़कों पर हादसे का कारण बनते जा रहे आवारा पशुओं का क्या होगा। जनपद सहारनपुर के नानौता में नेशनल हाईवे पर कई बार आवारा पशुओं के कारण एक्सीडेंट हो चुके है। अब ऐसे में देखने वाली बात यह रहेगी कि कावड़ यात्रा के चलते कैसे इन आवारा पशुओं पर काबू पाया जाये।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो