सहारनपुर के पूर्व सांसद हाजी फज़लुर्रहमान ने दोषियों पर कड़ी कार्यवाही हेतु प्रधानमंत्री, गृह मंत्री व मुख्यमंत्री को पत्र लिखा
सहारनपुर/सहारनपुर लोकसभा से निवर्तमान सांसद हाजी फज़लुर्रहमान ने छत्तीसगढ़ राज्य में सहारनपुर व शामली जनपद के मुस्लिम युवकों के साथ हुई मॉब लिंचिंग की घटना की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए राज्य सरकार से दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की। पूर्व सांसद हाजी फज़लुर्रहमान ने इस सम्बंध में प्रधानमंत्री, गृह मंत्री व छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मामले में हस्ताक्षेप करने और पीड़ित को मुआवज़ा दिये जाने का अनुरोध किया है। पूर्व सांसद हाजी फज़लुर्रहमान ने पत्र में लिखा कि छत्तीसगढ़ के महासमुन्द-रायपुर सीमा पर महानदी पुल के नीचे, मवेशी तस्करी के सन्देह पर 15 से अधिक लोगो ने महासमुन्द के बरोंडा के मवेशी बाज़ार से खरीद कर ओड़िसा ले जा रहे ट्रक की घेराबंदी कर, उ०प्र० के जनपद सहारनपुर के थाना गंगोह के ग्राम लखनौती के ट्रक ड्राईवर चाँदमियाँ व सद्दाम खान तथा जनपद शामली के बनत निवासी तहसीम उर्फ़ गुड्डू खान के साथ गुरूवार की देर रात करीब 03 बजे मार-पीट की गई और तीनो युवक महानदी पुल के नीचे मिले।
जिनमे जनपद सहारनपुर निवासी चांदमियां का मृत पाना तथा जनपद शामली के दूसरे युवक तहसीन उर्फ़ गुड्डू खान की इलाज के दौरान मौत हो जाना तथा तीसरे युवक सद्दाम खान का गम्भीर रूप से घायल होना व अस्पताल में उपचाराधीन होना बताया है। सम्बंधित पुलिस द्वारा संदेहियो को हिरासत में लेकर पूछताछ करना व आस-पास के CCTV फुटेज खंगालना एवं ASP ग्रामीण रायपुर, श्री कीर्तन राठौर, द्वारा घायल युवक के अस्पताल में भर्ती होने व बयान न दे पाने की स्थिति में होना कथित करते हुए, जांच करना कहा है। पूर्व सांसद हाजी फज़लुर्रहमान ने कहा कि मॉब लिंचिंग को रोकने हेतु, वर्ष 2017 में मा० सर्वोच्च न्यायालय द्वारा तहसीन पूनावाला बनाम भारत सरकार में संबंधितो को उचित दिशा निर्देश जारी किये है। उक्त के सम्बन्ध में पूर्व से ही विरोध के स्वर उठ रहे हैं। इसके अतिरिक्त ऐसे अमानवीय कृत्यों की जितनी निंद्वा की जाए, उतनी कम है। ऐसे प्रकरणों की सामाजिक संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए, मृतकों के आश्रितों को 50-50 लाख रुपए तथा गम्भीर रूप से चोटिल सद्दाम खान को 25 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो