न्याय परिक्रमा न्यूज़ चंडीगढ़
जसबीर सिंह बने प्रधान
चंडीगढ़, अच्छेलाल, ट्राइसिटी फोटो आर्ट सोसायटी(तपस) के वार्षिक चुनाव रविवार को हुए जिसमें सर्वसम्मिति से नई कार्यकरणी का गठन किया गया और जसबीर सिंह को प्रधान बनाया गया। नई कार्यकारिणी के सर्वसम्मिति से चुने गए सदस्य इस प्रकार हैंः प्रधान – जसबीर सिंह, उपप्रधान – पल्लवी पिंगे, महासचिव – संजीव निझावन, प्रेस सचिव- हेमंत चौहान, कोषाध्यक्ष – बी.के जोशी, संयुक्त सचिव -रवि अरोड़ा एवंम अनुज जैन कार्यकरणी सदस्य। इसके अतिरिक्त संस्था द्वारा क्षेत्र के प्रख्यात फोटोग्राफर दीप भाटिया को तपस का सलाहकार मनोनीत किया है जबकि मशहूर ट्रैवलर छायाकार विनोद चौहान को पैटर्न बनाया गया है।
तपस द्वारा अयोजित इस वार्षिक बैठक में 2023-24 में होने वाली विभिन्न गतिविधियां जैसे अंतर्राष्ट्रीय फोटोग्राफी दिवस मनाने हेतु तथा सदस्यों की वार्षिक फोटो प्रदर्शनी ‘दृष्टि’ के आयोजन से संबंधित चर्चा की गई। इस मौके पर नवनियुक्त प्रधान जसबीर सिंह ने कहा कि उनका फोकस क्षेत्र में फोटोग्राफी आर्ट को प्रमोट करने के लिए विभिन्न किस्म के प्रोग्राम जैसे फोटोवाक, छाया कार्यशालाओं तथा फोटोग्राफी टूर आयोजन करने पर रहेगा।
तपस के प्रेस सचिव हेमंत चौहान ने बताया कि संस्था पिछले नौ वर्षों से इस क्षेत्र में फोटोग्राफी कला को प्रोत्साहन करने के लिए निरंतर कार्यरत है। संस्था ने चंडीगढ़ में अब तक कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनीओं व फोटोग्राफी प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया है जिनके निर्णयक मंडल में कई विश्व प्रसिद्ध फोटो आर्टिस्ट भी रहे हैं। जनरल बॉडी मीटिंग में तपस के स्थापना दिवस को आगामी 26 जनवरी को मनाने का निर्णय भी लिया है।
ब्यूरों रिपोर्टः कुमार योगेश /अच्छेलाल (चंडीगढ़)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो