न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
जनसुनवाई करते अपर नगरायुक्त राजेश यादव व अन्य अधिकारी
काशीराम कालोनी की महिलाओं ने पेयजल समस्या से अवगत कराया
सहारनपुर। बारिश और मौसम का प्रभाव आज जनसुनवाई में भी देखने को मिला। आज केवल पंाच शिकायतें आयी जिनमें से एक का तुरंत निस्तारण कराया गया। बाकि चार शिकायतों के सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। कुछ लोगों ने सड़क व पुलिया निर्माण आदि की भी मांग की। जिनके सम्बंध में निर्माण विभाग के क्षेत्रीय अभियंताओं को स्थलीय निरीक्षण कर आख्या देने को कहा गया।
जनसुनवाई पर भी खराब मौसम व बारिश का प्रभाव दिखायी दिया। आज केवल पांच शिकायतकर्ता ही जनसुनवाई कार्यक्रम में नगर निगम पहुंचे। वार्ड 58 निवासी भगवान सिंह ने लोहानी सराय क्षेत्र में हॉस्पिटल वाली गली में नाली की साफ सफाई कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक व सफाई कर्मचारी को भेज कर समस्या का निस्तारण कराया। वार्ड 28 खानआलमपुरा निवासी प्रमोद कुमार ने तकिया क्षेत्र से लगे ढमोला की साफ सफाई कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। इसके लिए नगर स्वास्थय अधिकारी को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
वार्ड 10 प्रणय विहार कॉलोनी निवासी संजय ने नवादा रोड पर सड़क पर किये गए अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। इस सम्बंध में अपर नगरायुक्त ने प्रवर्तन दल प्रभारी को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए। काशीराम कॉलोनी की कुछ महिलाओं ने क्षेत्र का पम्प फेल हो जाने पर पेयजल आपूर्ति के लिए भेजे जा रहे पानी के एक टैंकर को नाकाफी बताते हुए एक और टैंकर भेजने तथा जल्दी से जल्दी पम्प ठीक कराने के लिए अपर नगरायुक्त से गुहार लगाई। जिस पर अपर नगरायुक्त ने अधिशासी अभियंता जलकल को समस्या के समाधान के निर्देश दिए। इसके अलावा वार्ड 47 मौहल्ला कहारान के पीयूष कश्यप ने बंदरों को पकड़ने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। शिकायतकर्ता को अधिकारियों ने बताया कि बंदर एक वन्य जीव है,जिसे पकड़ने के बाद उसे वन में छोड़ा जाता है। वन विभाग को पूर्व में ही अनुमति के लिए पत्र प्रेषित किया जा चुका है। वन विभाग से अनुमति मिलने के बाद बंदरों को पकड़वाने की कार्रवाई की जायेगी। जनसुनवाई में अपर नगरायुक्त मृत्युंजय सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो