न्याय परिक्रमा न्यूज़ चंडीगढ़
चण्डीगढ़, अच्छेलाल, अमर शहीद श्री देव सुमन की शहीदी के परिपेक्ष्य में टिहरी गढ़वाल विकास परिषद ने गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल सेक्टर 32 के सहयोग से 23वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया इसमें 152 लोगों ने जरूरतमंद मरीजों की जान की रक्षा के लिए रक्तदान किया। प्रधान दीपक उनियाल ने बताया कि इसमें ट्राईसिटी की विभिन्न संस्थाओं ने बढ़-चढ़कर परिषद का साथ दिया एवं लगभग 312 लोगों का पंजीकरण किया गया था, किंतु सिर्फ 152 लोग ही रक्तदान कर पाए। इस दौरान निशुल्क चिकित्सा शिविर भी लगाया गया जिसे डॉक्टर केपी कौशिक एवं इंदू बलोनी व निधि बलोनी के सौजन्य से लगाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा के प्रदेश सचिव संजीव खन्ना एवं जयेश मेटल के प्रबंध निदेशक मोहन चौधरी मौजूद रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः कुमार योगेश /अच्छेलाल (चंडीगढ़)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो