न्याय परिक्रमा न्यूज़ चंडीगढ़
चंडीगढ़, अच्छेलाल, मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का आम बजट पेश किया। बजट में हर वर्ग के लिए कुछ ना कुछ घोषणाएं की गईं। लेकिन बजट आम लोगों को कैसा लगा। क्या बजट आम आदमी की उम्मीदों पर खरा उतरा या इस बजट से आम लोग निराश हुए।
इस बारे में हमने चंडीगढ़ में कुछ लोगों से बात की इन लोगों का कहना था की बजट लोक लुभावन बजट नहीं है । लेकिन यह भविष्य से जोड़ने वाला बजट है। सरकार ने इसमें कई ऐसी घोषणाएं की है जिससे देश में आने वाले सालों में बहुत तरक्की देखने को मिलेगी सरकार ने अमृतसर से कोलकाता तक एक कॉरिडोर बनाने की घोषणा की है जिसमें नए शहर बसाएं जाएंगे। इससे लोगों को कम दामों पर घर मिलेंगे। इससे रियल एस्टेट सेक्टर को भी बढ़ावा मिलेगा, यह कहना है क्रेडाई न्यू चंडीगढ़ के प्रेसिडेंट तर्निन्दर सिंह का जॉनकी सफल हाउसिंग प्रोजेक्ट मनोहर इंफ्रास्ट्रक्चर के एम डी भी है । जब रियल एस्टेट सेक्टर को बढ़ावा मिलता है तो उससे जुड़ी दूसरी इंडस्ट्रीज को भी बढ़ावा मिलता है। इसके अलावा सरकार ने कई ऐसी घोषणा की है जिससे रोजगार में भी बढ़ोतरी होगी।
100 शहरों में इंडस्ट्रियल हब बनाए जाएंगे। इंडस्ट्रीज को लोन भी दिया जाएगा।
युवाओं के लिए भी कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई है। जिससे उन्हें बेहतर शिक्षा मिल सकेगी और नौकरियों के लिए भी कई प्रावधान किए गए हैं।
हालांकी के सरकार ने टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया लेकिन जो घोषणाएं की हैं वह सभी बेहतर घोषणाएं हैं। जिस देश में तरक्की देखने को मिलेगी।
ब्यूरों रिपोर्टः कुमार योगेश /अच्छेलाल (चंडीगढ़)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो