न्याय परिक्रमा न्यूज़ चंडीगढ़
कंप्यूटर लैब सहायको के पंचकुला में अनिश्चितक़ालीन धरने का 12वा दिन
पंचकूला, अच्छेलाल, कंप्यूटर लैब सहायक हरियाणा के सरकारी स्कूलों में 2011 यानी पिछले 13 वर्षों से कार्यरत हैं जिनका वेतन मात्र 12000 रुपया है इनहे न तो गर्मी व सर्दी की छुट्टियों का वेतन दिया जाता है न कोई मेडिकल लाभ दिया जाता है और न ही सालाना इंक्रिमेंट दिया जाता है 12 हज़ार वेतन होने के साथ साथ जो वेतन है वो भी तीन से चार महीने वाद मिलता है और कभी भी समय पर नहीं मिलता हरियाणा के 2200 कंप्यूटर लैब सहायक शोषण से तंग आ चुके है पंचकुला के शिक्षा सदन के पीछे हैफ़ेड ग्राउंड में अनिश्चितक़ालीन धरना 15 जुलाई से चला हुआ है धरना चलते हुये आज 12 दिन हो चुके है सरकार सिर्फ़ आसवासन दे रही है और इस आवासन से कंप्यूटर लैब सहायक तंग आ चुके है*
कंप्यूटर लैब सहायक हरियाणा के सरकारी स्कूलों में सभी ऑनलाइन कार्य करते है चाहे वो कार्य MIS से यानी बच्चों के दाख़िला से संबधीत हो या फिर परिवार पहचान पत्र से संबधित,HRMS से संबधित,या इलेक्शन से संबधित हो
कंप्यूटर लैब सहायकों को जो वेतन है वो डी सी रेट से भी कम है सरकार कच्चे कर्मचारीयो को पक्का करने की पॉलिसी लेकर आने लग रही है कंप्यूटर लैब सहायको को भी सरकार पक्का करने की पॉलिसी में शामिल करे और जॉब सुरक्षित करे और टेक्निकल पोस्ट का स्केल दे ताकि लंबे समय से हो रहे शोषण से कंप्यूटर लैब सहायकों छुटकारा मिल सके
ब्यूरों रिपोर्टः कुमार योगेश /अच्छेलाल (चंडीगढ़)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो