मुंबई: रवीना टंडन के साथ धक्का-मुक्की का वीडियो जब से सामने आया है, तब से उनके फैंस परेशान हो रहे हैं. वीडियो में भीड़ एक्ट्रेस और उनके ड्राइवर पर भड़कती नजर आ रही है और उन पर मारपीट का आरोप लगा रही है. अब इस कथित मारपीट मामले में एक नया घटनाक्रम सामने आया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि एक्ट्रेस की कार ने महिलाओं को टक्कर नहीं मारी. रवीना जब कार से उतरीं तो उनके बीच बहस हुई.
जोन 9 के डीसीपी राज तिलक रोशन ने कहा, ‘रवीना घर लौट रही थीं. उनकी कार रिवर्स ले रही थी. पास से गुजरने वाली महिला उसके ड्राइवर पर भड़क गई और उसे सावधानी से कार चलाने को कहा. कार महिला से टच भी नहीं हुई, लेकिन दोनों के बीच बहस शुरू हो गई.’ आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, DCP ने आगे बताया कि रवीना कार से उतरीं और बहस होने लगी. हमारे पास किसी भी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत नहीं मिली है. इस वजह से कोई मामला नहीं बनता. किसी को कोई चोट नहीं आई है